Wednesday, 26 July 2017

सीरिया में आत्मघाती हमले में 19 की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

इंटरनेशनल डेस्क.सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि सीरियाई पुलिस राजधानी में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आत्मघाती कार हमलावरों का पीछा कर रही थी।दो कारें रोकने में कामयाब रही पुलिस...


- ये कारें राजधानी दमिश्क में घुसने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस इनमें से दो कारों को रोकने में कामयाब हो गई थीं।
- हालांकि, तीसरी कार शहर के पूर्वी हिस्से तहरीर चौराहे में घुस गई। इसके बाद हमलावर ने आत्मघाती बम धमाके को अंजाम दिया।
- पुलिस ने कहा कि कार में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
- सरकारी टीवी ने कहा कि हमलावर रमजान की छुट्टी के बाद पहले कार्य दिवस पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करना चाहते थे। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Source:-Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.