Showing posts with label Fights each other. Show all posts
Showing posts with label Fights each other. Show all posts

Monday 24 July 2017

राजद का आरोप-BJP की भाषा बोल रहा जदयू, जदयू का जवाब-नाशकाले विपरीत बुद्धि

पटना [जेएनएन]। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने तीखे स्वर में जदयू के प्रवक्ताओं पर आरोप लगाया और कहा कि जदयू के प्रवक्ता गरिहंडा (गाली देना वाला) हैं और कहा कि उनकी नौकरी गाली देने की ही है। राजद ने जिन्हें ताज सौंपा, वह भी भाजपा की तरह बोलने लगे हैं।
रघुवंश ने शरद यादव को अनुभवी नेता बताया और कहा कि उनकी अपील माननी चाहिए। लालू परिवार पर संकट को रघुवंश ने सुल्तानी आपदा करार दिया और कहा कि देश में दो तरह की आपदाएं हैं। स्थानीय और सुल्तानी। राजद को सुल्तानी आपदा से लडऩा पड़ रहा है। सीबीआइ, ईडी एवं आइटी इसी तरह की आपदा है। तेजस्वी को निर्दोष बताते हुए रघुवंश ने कहा कि राजद ने इससे भी बड़ी आपदा देखी है। 
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है और उन्होंने कभी भ्रष्टाचार को लेकर किसी से भी समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी कुशासन की सरकार की पहल नहीं करेंगे। उन्होंने सुशासन की मिसाल पेश की है और इस जनम तो क्या अगले जनम में भी नीतीश इससे कोई समझौता नहीं करेंगे। 
इसका जवाब देते हुए राजद नेता शक्ति सिंह ने कहा कि बेवजह की बयानबाजी से जो गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं वो ठीक नहीं है। एेसे समय में नेताओं को संयम, भाषा और मर्यादा का खयाल रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब ठीकठाक है। रघुवंश बाबू के बयान को दूसरे रूप में लेना ठीक नहीं है।
रघुवंश प्रसाद ने केंद्र सरकार पर भी लगाया आरोप
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के चश्मे को सलाम करते हैं और उनके पोते गोपाल कृष्ण गांधी का अपमान। यह कैसा पाखंड है। उन्होंने पीएम की विदेश नीति को फेल बताते हुए कहा कि देश के पहले पीएम नेहरू जी शीर्षासन करते थे, जबकि पीएम मोदी मेढ़कासन कर रहे हैं। चीन सीमा पर आंख दिखा रहा है और पीएम का 56 इंच का सीना कहीं दिख नहीं रहा। 

लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव को फंसाया जा रहा है
 उन्होंने पीएम पर लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर के मार्फत उन्हें फंसाया जा रहा है। सबसे बड़ी परेशानी है कि महागठबंधन के भी लोग आजकल भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं।
Source:-Jagran
View more about our services:-Linux Server monitoring Services